स्वच्छता के लिए नया अभियान चालू,‘मेरा कचरा मेरी जिम्मेदारी

 


भोपाल। नगर निगम भोपाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के तहत भोपाल शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिए नागरिकों को जागरूक करने के दृष्टिगत एक और अनूठा कदम उठाने जा रहा है।' मेरा कचरा मेरी जिम्मेदारी' के तहत महापौर आलोक शर्मा आज दोपहर बाद न्यू मार्केट में आयोजित कार्यक्रम मंे नागरिकों को सुंदर भोपाल को स्वच्छ बनाने सभी की सहभागिता, सभी की जिम्मेदारी सुनिश्रिचत करने का संदेश देंगे और इसके लिए नागरिकों को अपने वाहन कार/जीप में डस्टबिन अलग रखने की समझाइश देंगे।
यहां मिलेंगे डस्टबिन
संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ में फाॅयर स्टेशन के पास, चैक बाजार नादरा बस स्टैंड, न्यू मार्केट जी.टी.बी. काम्पलेक्स, मल्टी लेवल पार्किग न्यू मार्केट, बिटट्न मार्केट मेट्रो प्लाजा, मल्टी लेवल पार्किग वल्लभ लिली टाॅकीज, मनोहर स्वीट्स एम.पी. नगर जोन-1, प्रभात चैराहा, एम.पी. नगर जोन-1 प्रभात चैराहा एम.पी. नगर आदि में डस्टबिन भी प्रदाय किए जाएगें।


Comments

Popular posts from this blog

आमजन को एक क्लिक पर मिलेगी बेड्स उपलब्धता की जानकारी - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

पुर्व पार्षद तसलीम वहीद लश्करी माननीय मुख्यमन्त्री को ढोल वादक एवं नुक्कड़ नाटक कलाकारों के हितार्थ में सौंपेेेेगे ज्ञापन