ओरिएंटल में हुआ फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम
भोपाल।मानव संसाधन विकास के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी समझते हुए ओरिएंटल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने दो दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया। एनबीए द्वारा एक्रेडिटेशन प्राप्त मैकेनिकल विभाग ने "एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजीज" विषय पर आधारित इस कार्यक्रम के आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाई | मूलतः इसमें आरजीपीवी से सम्बद्ध प्रदेश के कई कालेजों से आए हुए शिक्षक प्रतिभागी के तौर पर शामिल रहे, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर के विषय विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गई | यह आयोजन आरजीपीवी के टीईक्यूआईपी के तहत प्रायोजित था, जिसका शुभारम्भ आरजीपीवी के टीईक्यूआईपी कोऑर्डिनेटर प्रो. एस सी चौबे ने किया। ओरिएंटल ग्रुप के चेयरमैन प्रवीण ठकराल तथा सीईओ आर के साहनी ने इस सफल आयोजन के लिए मैकेनिकल विभाग को बधाई दी ।
Comments