'न्याय' के लिए पहली बार पुुलिस का प्रदर्शन

 ड्यूटी छोड़ परिजनों के साथ धरने पर बैठे, 11 घंटे बाद अफसरों के आश्वासन पर उठे             


 'हमारा सीपी कैसा हो, किरन बेदी जैसा हो' के लगे नारे


दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के बाहर 2 नवंबर को पुलिस और वकीलों के बीच हिंसक झड़प का मुद्दा मंगलवार को और गरमा गया। वकीलों द्वारा पीटे जाने से गुस्साए सैकड़ों पुलिसकर्मी परिवार के साथ दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन के लिए जा डटे। जवानों ने नारे लगाए- 'हमारा सीपी कैसा हो, किरण बेदी जैसा हो।' पुलिसकर्मियों के परिजनों ने दिल्लीचंडीगढ़ नेशनल हाईवे जाम कर दिया। बिगड़ती स्थिति देख पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक समेत आला अफसर पहुंचे और जवानों से प्रदर्शन वापस लेने की गुहार की। करीब 11 घंटे यानी रात बजे तक जवान धरने पर बैठे रहे। कई चरण में हुई बातचीत के बाद अफसरों ने पुलिसकर्मियों को उनकी मांगें माने जाने का आश्वासन दिया, तब जाकर पुलिसकर्मी धरने से हटे। उधर, सूत्रों का कहना है कि मामले को लेकर गृह मंत्रालय ने अफसरों पर नाराजगी जाहिर की है।


Comments

Popular posts from this blog

आमजन को एक क्लिक पर मिलेगी बेड्स उपलब्धता की जानकारी - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

पुर्व पार्षद तसलीम वहीद लश्करी माननीय मुख्यमन्त्री को ढोल वादक एवं नुक्कड़ नाटक कलाकारों के हितार्थ में सौंपेेेेगे ज्ञापन