MPPSC के आज से ऑनलाइन फॉर्म भरना चालू MPPSC में जोडेे गए नए 59 पद, अब 389 पदों के लिए परीक्षा


भोपाल ।  मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा-2019 अब 389 पदों के लिए आयोजित की जाएगी। एमपीपीएससी ने मंगलवार को नए पदों को जोड़ने की सूचना जारी की है। इसके तहत वाणिज्यिक कर विभाग, श्रम विभाग व सहकारिता विभाग के द्वितीय और तृतीय श्रेणी के 59 नए पदों को जोड़ा गया है। एमपी-पीएससी द्वारा 14 नवंबर को जारी किए गए नोटिफिकेशन में पदों की संख्या 330 थी। इसके अलावा राज्य वन सेवा परीक्षा-2019 के लिए ऑनलाइन फार्म पोर्टल http://www.mppsc.nic.in के जरिए बुधवार 12 बजे से ऑनलाइन जमा होंगे। इसकी अंतिम तारीख 9 दिसंबर है।


Comments

Popular posts from this blog

आमजन को एक क्लिक पर मिलेगी बेड्स उपलब्धता की जानकारी - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

पुर्व पार्षद तसलीम वहीद लश्करी माननीय मुख्यमन्त्री को ढोल वादक एवं नुक्कड़ नाटक कलाकारों के हितार्थ में सौंपेेेेगे ज्ञापन