मंजू को कांस्य गौरी ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड,

         35वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप


गुंटुर में खेली गई 35वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के अंतिम दिन मध्य प्रदेश एथलेटिक्स अकादमी की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश को एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक दिलाया। अकादमी की एथलीट बुशरा खान गौरी ने बालिका अंडर-16 आयु वर्ग की 2000 मीटर दौड़ 6 मिनट 24.71 सेकेंड में पूरी कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक जीतकर मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया। वहीं मंजू यादव ने अंडर-18 बालिका वर्ग की 2000 मीटर स्टीपल चेज दौड़ 7:33.95 मिनट/सेकंड में पूरी कर कांस्य पदक जीता।


अंतरक्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता 14 से


भोपाल। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद द्वारा राज्य में कार्यरत विद्युत क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों की 2019-20 की विभिन्न अंतरक्षेत्रीय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के अंतर्गत अंतरक्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 16 नवंबर तक राजधानी में किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन साई हॉस्टल, अरेरा क्लब स्थित हॉकी मैदान में किया जाएगा। एशियन शूटिंग


Comments

Popular posts from this blog

आमजन को एक क्लिक पर मिलेगी बेड्स उपलब्धता की जानकारी - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

पुर्व पार्षद तसलीम वहीद लश्करी माननीय मुख्यमन्त्री को ढोल वादक एवं नुक्कड़ नाटक कलाकारों के हितार्थ में सौंपेेेेगे ज्ञापन