BPL : परिवारों के लिए अच्छी खबर
प्रखर मूल्य समाचार मो०न० 9174869932 भोपाल । बीपीएल परिवारों के लिए अच्छी खबर है अगर आपके फिंगर प्रिंट मैच नहीं करते या राशन की दुकान की मशीन में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप राशन लेने के लिए उस दुकान से जुड़े किसी भी उपभोक्ता को अपना नॉमिनी बना सकते हैं जिसके लिए आपको राशन की दुकान पर एक फॉर्म भरना पड़ेगा आप किसी भी दुकान से जाकर आपके हिस्से का राशन ले सकेगें जिले में असर योजना शुरू कर दी गई है जिसके तहत जहांगीराबाद में रहने वाला व्यक्ति रोशनपुरा सहित जिले की अन्य दुकानों से राशन ले सकेगा जिला आपूर्ति नियंत्रक ज्योति शाह ने बताया कि किसी भी प्रकार जानकारी के लिए विभाग से संपर्क करे ।
Comments