भारत यात्रा पर आईं जर्मनी की चांसलर ने कहा- भारत में अगले 5 सालों में करेंगे एक अरब यूरो का निवेश
प्रखर मूल्य समाचार मो न 9174869932
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने भारत में पर्यावरण के अनुकूल शहरी आवागमन में अगले पांच साल में एक अरब यूरो निवेश करने का शनिवार को वादा किया. मर्केल ऐसे समय भारत यात्रा पर हैं जब दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण सबसे गंभीर स्थिति में पहुंच गया है. मर्केल ने एक कार्यक्रम में कहा, ''हम पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण के अनुकूल आवागमन के क्षेत्र में सहयोग करने पर सहमत हुए हैं. हम इस दिशा में एक अरब यूरो का निवेश करने वाले हैं.' ' उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में बस क्षेत्र में सुधार पर भी 20 करोड़ यूरो का निवेश किया जाएगा
Comments