अब डेढ़ मिनट में होगी केंसर की पूरी सिकाई


भोपाल। केंसर के मरीजों को आज बड़ी राहत मिलने जा रही है। महज डेढ़ मिनट में केंसर की सिकाई करने वाले वाली देश की पहली केबीसीबीटी हेलीसियोन मशीन आज शाम 4 बजे शुरू हो रही है। महिलाओं को इंटरनल रेडिएशन के काम आने वाली बे्रकीथैरेपी मशीन भी आज से शुरू हो रही है। जवाहर लाल नेहरू केंसर चिकित्सालय में स्वास्थ मंत्री तुलसी सिलावट, चिकित्सा शिक्षा मंत्री डाॅ विजयलक्ष्मी साधौ, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और गैस राहत एवं पुर्नवास मंत्री आरिफ अकील इनका लोकार्पण करेंगे। केंसर मरीजों को सिकाई के पहले एक्सरे, सीटी स्कैन के लिए मरीजों को ले जाना पड़ता है इसके बाद कोबाल्ट, लीनियर जैसी मशीनों से सिकाई की जाती है।


Comments

Popular posts from this blog

आमजन को एक क्लिक पर मिलेगी बेड्स उपलब्धता की जानकारी - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

पुर्व पार्षद तसलीम वहीद लश्करी माननीय मुख्यमन्त्री को ढोल वादक एवं नुक्कड़ नाटक कलाकारों के हितार्थ में सौंपेेेेगे ज्ञापन