आलमी तब्लीगी इज्तिमा के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था का इम्तेजाम
भोपाल में चार हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे व्यवस्था, बने 22 अस्थाई सहायता केंद्र
घासीपुरा में शुक्रवार से शुरू हो रहे 72वें इज्तिमा की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी चार हजार पुलिसकर्मी के हवाले होगी। 25 नवंबर तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चार हिस्सों ए,बी,सी और डी में बांटा गया है। ए यानी आउटर, बी, यानी इंटरनल, सी यानी पेट्रोलिंग पार्टी और डी, यानी अदर सिक्युरिटी। इज्तिमा स्थल पर 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही बाहरी क्षेत्र में ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जा रही है।
डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था और धर्मावलंबियों की मदद के लिए 22 स्थानों पर अस्थायी रूप से पुलिस सहायता केंद्र बनाए गए है। बम डिस्पोजल और डाॅग स्क्वाॅयड की टीमें इज्तिमा स्थल व उसके आसपास पार्किग स्थल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर सघन चैकिंग कर रही हैं। दूसरे जिलों से आने वाली बस, यात्रियों का सामान भी चैक किया जा रहा है। बुधवार से जिला बल, एसएएफ, एसटीएफ, आरएएफ, होमगार्ड, क्यूआरएफ, समेत करीब चार हजार अधिकारी-कर्मचारी तैनात कर दिए जांएगे।
Comments