श्री पुष्प बाल महिला एंव समाज कल्याण समिति ने यातायात के नियमों की दी जानकारी

भोपाल। सडक यातायात एंव सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने की दृष्टि से इस क्षेत्र में लम्बे समय से कार्य कर रही संस्था श्री पुष्प बाल महिला एंव समाज कल्याण समिति द्वारा दिनांक 16 अक्टूम्बर 2019 से 22 अक्टूम्बर 2019 तक सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सड़क सुरक्षा एंव यातायात से संबधित कार्यक्रम निरंतर जारी रहे संस्था द्वारा प्रथम दिवस कार्याशाला का आयोजन किया जिसमें उपस्थित प्रतिभागियों को विभिन्न यातायात के नियमों व कानूनों के पालन के संम्बध में जानकारी देते हुए वाहन चलातें समय हेल्मेट लगाने के नियम के सम्बध में जानकारी दी एंव चार पहिया वाहन चालाको को सीट वेल्ट लगाने के फायदो के बारे में बताया गया। एंव 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन न चलाने के निर्देश दिये एंव ट्राफिक नियमों में रोड़ सिग्नल के बारे में जानकारी दी गयी एंव सप्ताह के दूसरे,तीसरे, चैथे ,पाचवें,छटे निक्कुड़ नाटक, सड़क सुरक्षा यात्रा, एंव विभिन्न कार्याक्रम किये गये। एंव अतिंम दिन शासकीय विघालय राजभवन में निबंध प्रतियोगिता का रखी गई जिसमें विर्धाथीयों को प्रथम एंव द्वितीय पुरूस्कार दिये गये। मुख्य अतिथि के रूप में श्रेत्रीय पार्षद उपस्थित रहे। एंव संस्था अध्यक्ष सुनील चैहान ने लोगो को यातायात के नियमों का पालन करनें के लिए शपथ दिलाई।


 



 


 


Comments

Popular posts from this blog

आमजन को एक क्लिक पर मिलेगी बेड्स उपलब्धता की जानकारी - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

पुर्व पार्षद तसलीम वहीद लश्करी माननीय मुख्यमन्त्री को ढोल वादक एवं नुक्कड़ नाटक कलाकारों के हितार्थ में सौंपेेेेगे ज्ञापन