राजबाडा पर भाजपा ने किया प्रदर्शन आत्मदाह का प्रयास

इंदौर (एजेंसी)। निगम अधिकारी की पिटाई मामले में जेल बंद भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक पुत्र आकाश के समर्थन में भाजपा द्वारा शुक्रवार को राजबाड़ा पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि निगमकर्मियों ने महिलाओं के साथ दुयहार किया, जिसके चलते विधायक को यह कदम उठाना पड़ा. हम विधायक के साथ हैं। प्रदर्शन के दौरान एक युवक अमित पिता राज सोनकर निवासी पालदा ने मारपीट के आरोपी विधायककेसमर्थन में आत्मदाहका प्रयास किया जिसे वहां उपस्थित लोगों ने विफल कर दिया। इसके पहले इंदौर-5 से भाजपा विधायक महेन्द्र हार्डिया सुबह विजयवर्गीय से मिलने जेल पहुंचे थे। राजबाड़ा पर दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ प्रदर्शन शाम 4 बजे तक चला। प्रदर्शन के दौरान भाजपा में आपसी फूट भी देखी गई, कई बड़े नेता नदारद थे। धरने पर बैठे नेताओं ने कहा कि जिस तरह से महिलाओं के साथ निगम अधिकारियों ने दुर्वयवहार किया है और पुलिस ने एफआईआर तक नहीं लिखी, इससे साफ पता चलता है कि पुलिस कांग्रेस के कहे अनुसार कार्रवाई कर रही है। भाजपा इस प्रकार के अराजकता के लिए आज सड़क पर उतरी है। धरने में विधायक रमेश मेंदोला के साथ महेंद्र हार्डिया, पूर्व विधायक जीत जिराती मौजद थे। पिटाई का शिकार निगमकर्मी आईसीय में भर्तीः विधायक आकश ने जिस निगमकर्मी धीरेन्द्र बायसकी क्रिकेट के बल्ले से पिटाई की थी उन्हें गुरुवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



 


Comments

Popular posts from this blog

आमजन को एक क्लिक पर मिलेगी बेड्स उपलब्धता की जानकारी - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

पुर्व पार्षद तसलीम वहीद लश्करी माननीय मुख्यमन्त्री को ढोल वादक एवं नुक्कड़ नाटक कलाकारों के हितार्थ में सौंपेेेेगे ज्ञापन